न्यायालय ने जमीन पर दखल दिलायी
सिमडेगा़ : न्यायालय के आदेश पर एक व्यक्ति को जमीन पर दखल दिलायी गयी. जानकारी के मुताबिक, डिप्टीटोली गोतरा निवासी सुमन कुमार मिंज ने बस्ती के ही मनी देव सिंह एवं रामदेव सिंह पर पर डेढ़ डिसमिल जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए न्यायालय में मामला दर्ज कराया था. मामले की सुनवाई करते […]
सिमडेगा़ : न्यायालय के आदेश पर एक व्यक्ति को जमीन पर दखल दिलायी गयी. जानकारी के मुताबिक, डिप्टीटोली गोतरा निवासी सुमन कुमार मिंज ने बस्ती के ही मनी देव सिंह एवं रामदेव सिंह पर पर डेढ़ डिसमिल जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए न्यायालय में मामला दर्ज कराया था. मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने टीएस 12/2012 के तहत सुमन कुमार मिंज को डिग्री दी. इसके बावजूद मनी देव सिंह एवं रामदेव सिंह द्वारा जमीन पर दखल नहीं करने दिया जा रहा था. इसके बाद सुमन मिंज ने दोबारा न्यायालय का दरवाजा खटखटाते हए जमीन पर दखल दिलाने की न्यायालय से अपील की. न्यायालय ने उनकी अपील पर सुनवाई करते हुए जमीन पर दखल दिलाने का आदेश दिया.
न्यायालय के आदेश पर कार्यपालक दंडाधिकारी मयंक भूषण के नेतृत्व में न्यायालय कर्मियों एवं पुलिस बल स्थल पर पहुंच कर जमीन पर दखल दिलायी. टीम में व्यवहार न्यायालय नाजिर सुरेश कुमार चौधरी, प्लीडर कमिश्नर अधिवक्ता प्रेमानंदशील टोपनो, एसआइ राजेंद्र कुमार, मगहन सिंह,नवीन कुमार, खुनकु उरांव व रसीम होरो सहित अन्य शामिल थे.