सम्मानित हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र
सिमडेगा. शहरी क्षेत्र के प्रिंस चौक स्थित आनंद मार्ग विद्यालय में मासिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. यूकेजी में नेहा स्वाति कुमारी, सौम्या कुमारी व बबली कुमारी, वर्ग एक में आशीष गिरी, आयुष कुमार व देवाशीष सिंह, वर्ग दो में अनुज कुमार, अभिषेक कुमार व आदर्श कुमार, वर्ग तीन […]
सिमडेगा. शहरी क्षेत्र के प्रिंस चौक स्थित आनंद मार्ग विद्यालय में मासिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. यूकेजी में नेहा स्वाति कुमारी, सौम्या कुमारी व बबली कुमारी, वर्ग एक में आशीष गिरी, आयुष कुमार व देवाशीष सिंह, वर्ग दो में अनुज कुमार, अभिषेक कुमार व आदर्श कुमार, वर्ग तीन में आर्यन कुमार, आदित्य कुमार व कोमल कुमारी, वर्ग चार में सृष्टि कुमारी, सुप्रिया भारती व ज्योति कुमारी, वर्ग पांच में संध्या कुमारी, निधि केरकेट्टा व अजय केरकेट्टा को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया.