15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वस्थ शरीर के लिए उत्तम आहार जरूरी : डीडीसी

राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत कार्यशाला सिमडेगा : नगर भवन में जिला समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त विजय कुमार मुंजनी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरू पुष्पा टोप्पो, […]

राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत कार्यशाला
सिमडेगा : नगर भवन में जिला समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त विजय कुमार मुंजनी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरू पुष्पा टोप्पो, सिविल सर्जन डॉ एजाज अशरफ, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ सुखदेव भगत उपस्थित थे.
कार्यक्रम का उदघाटन डीडीसी श्री मुंजनी ने किया. कार्यशाला में सेविका-सहायिकाओं को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त विजय कुमार मुंजनी ने कहा कि उत्तम आहार स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है.
लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि विशेष रूप से बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति लोग सजग रहें. शिशुओं के लिए मां का दूध उत्तम आहार है. शिशुओं को कम से कम छह माह तक मां का दूध ही देना चाहिए. मां का दूध बच्चों को कई प्रकार की बीमारियों से बचाता है. सिविल सर्जन डॉ एजाज अशरफ ने कहा कि माताएं बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें. बच्चों का नियमित टीकाकरण करायें तथा उत्तम आहार दें. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहेंगी, तभी मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी आयेगी. पोषाहार पर ध्यान नहीं देने के कारण ही आज बच्चे कुपोषित हो रहे हैं.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जलडेगा प्रमुख बालमुनी लुगून, डॉ जगदीश प्रसाद, डॉ अध्ययन शरण, सीडीपीओ बाबरा रेभन, दीपा किरण लाल, विजया लक्ष्मी, आशा, अंजनी ज्योति टोप्पो व नीलिमा खेस के अलावा आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका उपस्थित थे. कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न प्रखंडों की महिला मंडल द्वारा पोषाहार स्टॉल लगाये गये थे. पदाधिकारियों ने स्टॉल का अवलोकन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें