धर्म संघी जीवन समर्पण का जीवन
अनुष्ठान. उर्सुलाइन धर्म समाज की धर्म बहनों ने आजीवन व्रत ग्रहण किया, िबशप बाेले सिमडेगा : सामटोली स्थित संत अन्ना महागिरजा घर परिसर में उर्सुलाइन धर्म समाज की धर्म बहनों का आजीवन व्रत धारण समारोही ख्रीस्त्याग के साथ संपन्न हुआ. इस अवसर पर मुख्य अनुष्ठाता के रूप में सिमडेगा धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट […]
अनुष्ठान. उर्सुलाइन धर्म समाज की धर्म बहनों ने आजीवन व्रत ग्रहण किया, िबशप बाेले
सिमडेगा : सामटोली स्थित संत अन्ना महागिरजा घर परिसर में उर्सुलाइन धर्म समाज की धर्म बहनों का आजीवन व्रत धारण समारोही ख्रीस्त्याग के साथ संपन्न हुआ. इस अवसर पर मुख्य अनुष्ठाता के रूप में सिमडेगा धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा उपस्थित थे.
उन्होंने मिस्सा अनुष्ठान संपन्न कराया. मिस्सा अनुष्ठान में बिशप बरवा का सहयोग फादर तोबियस केरकेट्टा एवं गुमला धर्म प्रांत के वीजी फादर सिप्रियन कुल्लू ने किया. इस अवसर पर नौ धर्म बहनों ने आजीवन व्रत ग्रहण किया तथा शुद्धता, अाज्ञाकारी एवं ब्रह्मचारी का जीवन जीने का संकल्प लिया. सभी धर्म बहनों ने प्रोविंशियल सिस्टर मारिया स्वर्ण लता कुजूर के माध्यम से बिशप विंसेंट बरवा के समक्ष व्रत ग्रहण किया. व्रत ग्रहण करने वालों में सिस्टर प्रभा टोपनो, सिस्टर दीप टोप्पो, सिस्टर अनिमा तिर्की, सिस्टर मंजूला तिर्की, सिस्टर शीला शबनम एक्का, सिस्टर अंजेला कुजूर, सिस्टर अनिला कंडुलना, सिस्टर विवयाना कुल्लू व सिस्टर सीमा प्रेम लता मिंज शामिल हैं. मुख्य अनुष्ठाता बिशप विंसेंट बरवा ने अपने संदेश में कहा कि धर्म संघी जीवन ईश्वर तथा कलीसिया के लिए समर्पण का जीवन है.
यह जीवन चुनौतियों से भरा है, फिर भी हम उक्त चुनौतियों को प्रार्थना के माध्यम से ईश्वर को समर्पित करते हैं, तो वह हमारे जीवन को सार्थक बनाने में मदद करता है. उन्होंने कहा कि आजीवन व्रत लेने के बाद पूर्ण समर्पण एवं निष्ठा के साथ कलीसिया व समाज की सेवा करें. प्रोविंशियल सिस्टर मरिया स्वर्ण लता कुजूर ने सभी व्रतधारियों को धर्म समाजी जीवन में अपने कर्तव्यों को याद दिलाते हुए कहा कि अंतिम मन्नत एक चुनौती है, जिसमें सभी को अपने व्रतों के प्रति वफादार बने रहने की आवश्यकता है.
मिस्सा गीत संचालन ब्रदर सुजीत टोप्पो की अगुवाई में उर्सुलाइन उच्च विद्यालय की छात्राओं ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से फादर एरिक इंदवार, फादर सेबेस्तियन, फादर थोमस , सिस्टर अना मिंज,सिस्टर मुक्ता टोपनो, सिस्टर अनिता ज्योति लकड़ा, सिस्टर हिलारिया मिंज, सिस्टर हिरमिना लकड़ा, सिस्टर मरियाना डुंगडुंग, सिस्टर मेरी डांग, सिस्टर अनिता सहित लगभग 40 पुरोहित व धर्म बहनों के परिजन उपस्थित थे.