श्यामसुंदर मिश्र बने संघ के प्रधान सचिव
सिमडेगा़ : स्थानीय जयप्रकाश नारायण उद्यान में झारखंड राज्य आदिवासी मूलवासी प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक मतियस कुल्लू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में श्यामसुंदर मिश्र को पुन: प्रधान सचिव बनाया गया. बैठक में शिक्षकों को विभिन्न ग्रेड पर वरीय वेतन की स्वीकृति देने के लिए उपायुक्त के प्रति आभार प्रकट किया गया. बैठक में […]
सिमडेगा़ : स्थानीय जयप्रकाश नारायण उद्यान में झारखंड राज्य आदिवासी मूलवासी प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक मतियस कुल्लू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में श्यामसुंदर मिश्र को पुन: प्रधान सचिव बनाया गया. बैठक में शिक्षकों को विभिन्न ग्रेड पर वरीय वेतन की स्वीकृति देने के लिए उपायुक्त के प्रति आभार प्रकट किया गया. बैठक में श्याम सुंदर मिश्र, राम संजय कुमार, सबीर बेक, राधा बड़ाइक, जितेंद्र प्रसाद, कर्णदेव प्रधान, विजय खड़िया, मुनेश्वर महतो, काशीलाल नायक, अशोक उरांव व रामचंद्र नायक सहित अन्य उपस्थित थे.