दहेज प्रताड़ना के चार आरोपी गिरफ्तार
सिसई : सिसई पुलिस ने कैरो थाना पुलिस के सहयोग से गजनी गांव निवासी रफीक अंसारी, कुदरत अंसारी, मुनी खातून व शफीक अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी सुदामा चौधरी ने बताया कि सिसई की सहिना खातून ने दहेज प्रताड़ना को लेकर 11 अक्तूबर 15 को सिसई थाना में अपने पति रफीक […]
सिसई : सिसई पुलिस ने कैरो थाना पुलिस के सहयोग से गजनी गांव निवासी रफीक अंसारी, कुदरत अंसारी, मुनी खातून व शफीक अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी सुदामा चौधरी ने बताया कि सिसई की सहिना खातून ने दहेज प्रताड़ना को लेकर 11 अक्तूबर 15 को सिसई थाना में अपने पति रफीक अंसारी, ससुर कुदरत अंसारी, सास मुनी खातून व शफीक अंसारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी.