घटना को लेकर मनोहरपुर -बानो पथ एक घंटा जाम रहा
बानो : बानो थाना क्षेत्र के नवाटोली में बिजली करंट से एक बालक की मौत हो गयी. घटना 17 सितंबर दिन के एक बजे की है. घटना के दूसरे दिन ग्रामीणों ने मुआवजा व बिजली तार को दुरुस्त करने की मांग को लेकर साहुबेड़ा के समीप बानो-मनोहरपुर पथ एक घंटा जाम कर दिया. बानो पुलिस के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. अमरतुस केरकेटा (16) स्कूल के बाद फुटबॉल खेलने नवाटोली डुमरिया जा रहा था.
डुमरिया से नवाटोली जानी वाली सड़क में 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर जमीन पर गिरा हुआ था, जिसकी चपेट में अमरतुस आ गया. उसकी मौके पर मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सिमडेगा भेज दिया. बीडीओ सुलेमान मंडुरी ने बताया कि परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जायेगा.