पारा शिक्षक व बीआरसी कर्मी की रैली आज

सिमडेगा़ : पारा शिक्षक संघ के सदस्य, बीआरसी व सीआरपी संगठन द्वारा 23 सितंबर को शहरी क्षेत्र में मोटरसाइकिल रैली निकाली जायेगी. इस आशय का निर्णय गुरुवार को अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित बैठक लिया गया. कहा गया कि रैली 10 बजे अलबर्ट एक्का स्टेडियम से निकाली जायेगी. इसमें शामिल लोग काला झंडा लेकर बीआरसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 7:59 AM
सिमडेगा़ : पारा शिक्षक संघ के सदस्य, बीआरसी व सीआरपी संगठन द्वारा 23 सितंबर को शहरी क्षेत्र में मोटरसाइकिल रैली निकाली जायेगी. इस आशय का निर्णय गुरुवार को अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित बैठक लिया गया. कहा गया कि रैली 10 बजे अलबर्ट एक्का स्टेडियम से निकाली जायेगी.
इसमें शामिल लोग काला झंडा लेकर बीआरसी होते हुए समाहरणालय तक जायेंगे. इसके बाद कोलेबिरा बीआरसी पहुंचेंगे. वहां से पुन: बीआरसी सिमडेगा पहुंचेंगे. 24 सितंबर को समाहरणालय के निकट सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक धरना दिया जायेगा. बैठक में कात्यानी प्रसाद, रोजीन बागे, संजय कुमार, भगवती प्रसाद, बिरेश कुमार, अनंत कुमार, अशोक कुमार, धनश्याम मेहर, मो ऐहतशामुल हक, चंद्रशेखर सिंह, रामजतन सिंह, धनी राम बेहरा के अलावा सभी प्रखंडों के पारा शिक्षक संघ के सदस्य भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version