श्रमदान से एक किमी सड़क की हुई मरम्मत

बानो. कोलेबिरा प्रखंड की बरसलोया पंचायत के फुलझयर गांव के लोगों ने श्रमदान कर करीब एक किमी सड़क की मरम्मत की. ज्ञात हो कि फुलझयर गांव तीन ओर नदी व एक ओर से पहाड़ से घिरा है. गांव तक जाने के लिए सड़क नहीं है. किसी प्रकार लोग पगडंड़ी के सहारे गांव आते-जाते हैं. बरसात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 8:00 AM
बानो. कोलेबिरा प्रखंड की बरसलोया पंचायत के फुलझयर गांव के लोगों ने श्रमदान कर करीब एक किमी सड़क की मरम्मत की. ज्ञात हो कि फुलझयर गांव तीन ओर नदी व एक ओर से पहाड़ से घिरा है. गांव तक जाने के लिए सड़क नहीं है. किसी प्रकार लोग पगडंड़ी के सहारे गांव आते-जाते हैं. बरसात के दिनों में लोगों की परेशानी और बढ़ जाती है.
इसके बाद ग्रामीणों ने बैठक कर सड़क मरम्मत का निर्णय लिया. इसी निर्णय के आलोक में ग्रामीणों ने फुलझयर गांव से सेमरटोली सीमान तक करीब एक किमी सड़क की मरम्मत की और इसे आवागमन के लायक बनाया. श्रमदान करने वालों में मनुएल सुरीन, रॉबट डुंगडुंग, मतियस कडुंलना, छटन सिंह, महावीर सिंह, जुगल कुल्लू, सुरेसन कंडुलना, जस्टीन कंडुलना, पुष्पिका कंडुलना, सुनील कुल्लू, बरनाथ कंडुलना, प्रसंत सुरीन व सुनील डुंगडुंग सहित अन्य शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version