खुलेआम घूमते हैं अपराधी

जलडेगा(सिमडेगा) : जलडेगा थाना क्षेत्र के डोंगापानी सिमांग बाजार, लमडेगा, रोबगा, परबा आदि क्षेत्रों में अपराधी हथियार के साथ खुलेआम घूमते हैं. इससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों का गुट विभिन्न प्रकार के हथियार लेकर उक्त क्षेत्र में अचानक पहुंच जाते हैं. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2014 5:10 AM

जलडेगा(सिमडेगा) : जलडेगा थाना क्षेत्र के डोंगापानी सिमांग बाजार, लमडेगा, रोबगा, परबा आदि क्षेत्रों में अपराधी हथियार के साथ खुलेआम घूमते हैं. इससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों का गुट विभिन्न प्रकार के हथियार लेकर उक्त क्षेत्र में अचानक पहुंच जाते हैं. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.