भाईचारे के साथ मनायें त्योहार
ठेठइटांगर : थाना परिसर में दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी लुइस तिग्गा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दोनों त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया. एक अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक शराब बिक्री व सेवन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया […]
ठेठइटांगर : थाना परिसर में दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी लुइस तिग्गा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दोनों त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया. एक अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक शराब बिक्री व सेवन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया. अफवाह फैलाने एवं सौहार्द्र बिगाड़े वालों पर नजर रखने की बात कही गयी. पूजा के अवसर अत्याधिक भीड़ को देखते हुए ठेठइटांगर चौक पर टेंपाे नहीं खड़ा करने का निर्देश दिया गया. उक्त दौरान थाना रोड के सामने इमली पेड़ के निकट टेंपो को खड़ा करने को कहा गया. बैठक में मुख्य रूप से एएसआइ इम्तियाज हक, अनूप प्रसाद, सतीश सिंह, वंशी प्रसाद, प्रमुख रेखा मिंज, उप प्रमुख जोर्जिना समद,मुखिया बंधु मांझी, ग्लोरिया समद, सिलवंती कुल्लू, नरेंद्र बड़ाइक, नमन टोपनो, शैलेश कुमार, बेदन ठाकुर, देव सागर ठाकुर, रामकेश्वर सिंह, दशरथ सिंह, श्रवण सेनापति व मो अशफाक के अलावा अन्य उपस्थित थे.