जवाहर नवोदय चयन परीक्षा आठ को

सिमडेगाः एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन आठ फरवरी को किया जायेगा. परीक्षा के लिए वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रतिनियुक्त शिक्षकों में महताब अंसारी, अलवेरटिना तिर्की, प्रतिमा कुल्लू, सुबोध कुमार, रिता वर्मा, कुलभूषण बिलुंग, रोजलिन समद, मनोज ठाकुर, रामसंजय कुमार, शैलेश प्रदीप किड़ो, आमोद कुमार रंजन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2014 3:06 AM

सिमडेगाः एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन आठ फरवरी को किया जायेगा. परीक्षा के लिए वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

प्रतिनियुक्त शिक्षकों में महताब अंसारी, अलवेरटिना तिर्की, प्रतिमा कुल्लू, सुबोध कुमार, रिता वर्मा, कुलभूषण बिलुंग, रोजलिन समद, मनोज ठाकुर, रामसंजय कुमार, शैलेश प्रदीप किड़ो, आमोद कुमार रंजन, फ्रांसिसका तिर्की, अनिरुद्ध सिंह, रेखा कश्यप, सेविता तिर्की, ईश्वर प्रसाद, संजय कुमार चौरसिया, मिथलेश कुमार, सुनील कुमार,भलेरिया ग्रासियस डुंगडुंग, प्रभा बेक, ज्योति सोरेंग, मो साजिद, अमरेंद्र कुमार सिंह, मो इबरार आलम, ग्लोरिया लकड़ा, दुखु नायक, भूषण नायक, मनीषा बाड़ा, राजदेव सिंह, अजय कुमार, दीपक राम, सुनिता कुमारी, रामचंद्र नायक के नाम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version