सफाई में ओंकार समिति पूजा पंडाल अव्वल
सिमडेगा : राज्य शहरी विकास अभिकरण नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत दुर्गा पूजा के अवसर पर स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके तहत नगर परिषद सिमडेगा द्वारा गठित निकाय स्तरीय समिति के सदस्यों ने सप्तमी एवं अष्टमी को नगर परिषद क्षेत्र में अवस्थित विभिन्न पूजा पंडालों […]
सिमडेगा : राज्य शहरी विकास अभिकरण नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत दुर्गा पूजा के अवसर पर स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके तहत नगर परिषद सिमडेगा द्वारा गठित निकाय स्तरीय समिति के सदस्यों ने सप्तमी एवं अष्टमी को नगर परिषद क्षेत्र में अवस्थित विभिन्न पूजा पंडालों का जायजा लिया.
जायजा के बाद पूजा पंडालों को स्वच्छता के आधार अंक दिये गये. इसमें नगर भवन स्थित ओंकार समिति झूलन सिंह चौक पूजा पंडाल ने सर्वाधिक 257 अंक प्राप्त कर प्रथम, रामजानकी मंदिर पूजा पंडाल ने 252 अंक प्राप्त कर द्वितीय, सामटोली दुर्गा पूजा पंडाल ने 240 अंक प्राप्त कर तृतीय, प्रिंस चौक दुर्गा पूजा पंडाल ने 235 अंक प्राप्त कर चतुर्थ, नीचे बाजार पूजा पंडाल ने 217 अंक प्राप्त कर पांचवां, रामनगर पूजा पंडाल ने 210 अंक प्राप्त कर छठा एवं गुलजार गली पूजा पंडाल ने 200 अंक प्राप्त कर सातवां स्थान प्राप्त किया.