ज्योति हाई स्कूल को प्रतियोगिता का खिताब

सिमडेगा़ : जलडेगा प्रखंड के कुटुंगिया पारिस मैदान में शहीद हेरमन रसकॉट की पुण्यतिथि पर आयोजित डबल खस्सी हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह उपस्थित थे. श्री सिंह ने फाइनल मैच की शुरुआत की. फाइनल मैच ज्योति हाई स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 11:32 PM
सिमडेगा़ : जलडेगा प्रखंड के कुटुंगिया पारिस मैदान में शहीद हेरमन रसकॉट की पुण्यतिथि पर आयोजित डबल खस्सी हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह उपस्थित थे.
श्री सिंह ने फाइनल मैच की शुरुआत की. फाइनल मैच ज्योति हाई स्कूल गांगुटोली एवं आरसीएम हाई स्कूल बांकी के बीच खेला गया, जिसमें ज्योति हाई स्कूल गांगुटोली ने 2-1 से मैच जीत कर खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता एवं उप विजेता टीमों को खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया. राजेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है.
इस प्रकार के आयोजन सराहनीय हैं. प्रतियोगिता से प्रतिभाएं निखर कर सामने आती हैं. उन्होंने खिलाडि़यों से कहा कि मेहनत व लगन के साथ खेलें और निरंतर आगे बढ़ते हुए जिले एवं राज्य का नाम रोशन करें. इस मौके पर मुख्य रूप से फादर एरिक, फादर हेलिस, फादर आनंद, फादर अजीत, जोसेफ लकड़ा, गोपाल डांग, प्रफुल्ल इंदवार के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version