सिमडेगा व पाकरटांड़ की टीम विजयी

सिमडेगा़ : जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस क्रम में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन अलबर्ट एक्का स्टेडियम में एवं हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन एस्ट्रोटर्फ मैदान किया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता के अंडर 14 बालक वर्ग के फाइनल में सिमडेगा ने कुरडेग को 1-0 से एवं बालिका वर्ग में पाकरटांड़ ने सिमडेगा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 12:54 AM
सिमडेगा़ : जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस क्रम में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन अलबर्ट एक्का स्टेडियम में एवं हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन एस्ट्रोटर्फ मैदान किया गया.
फुटबॉल प्रतियोगिता के अंडर 14 बालक वर्ग के फाइनल में सिमडेगा ने कुरडेग को 1-0 से एवं बालिका वर्ग में पाकरटांड़ ने सिमडेगा को 3-2 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. अंडर 17 बालक वर्ग में कोलेबिरा ने कुरडेग को 1-0 से एवं बालिका वर्ग में केरसई ने सिमडेगा को 4-3 से पराजित किया. अंडर 10 बालक वर्ग के फाइनल में सिमडेगा ने पाकरटांड़ को 3-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया.
प्रतियोगिता को सफल बनाने में जिला खेल पदाधिकारी सह सीओ प्रवीण कुमार सिंह, मनोज कोनबेगी, वीणा केरकेट्टा,मरियानुस एक्का, कामेश्वर ग्वाला, वासुदेव उरांव, सोनु ग्वाला, वासुदेव मांझी, राजु कुमार टुडू, महेंद्र ग्वाला,रंजन डुंगडुुंग, बसंती जोजो, राहुल मिंज, सुनीला मिंज, सुनील तिर्की, कैलाश मुंडा बसंत बा, इमानुएल कुजूर व निकोदिन लुगून आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version