मुर्गी पालन प्रशिक्षण शिविर संपन्न

सिमडेगा : बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में स्टार स्वरोजगार संस्थान के तत्वावधान में आयोजित छह दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि नगर पंचायत बोर्ड के उपाध्यक्ष संतोष देवी एवं विशिष्ट अतिथि बैंक ऑफ इंडिया के एलडीएम बीपी शर्मा उपस्थित थे. प्रशिक्षण में कुल विभिन्न प्रखंडों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2014 5:35 AM

सिमडेगा : बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में स्टार स्वरोजगार संस्थान के तत्वावधान में आयोजित छह दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि नगर पंचायत बोर्ड के उपाध्यक्ष संतोष देवी एवं विशिष्ट अतिथि बैंक ऑफ इंडिया के एलडीएम बीपी शर्मा उपस्थित थे. प्रशिक्षण में कुल विभिन्न प्रखंडों के कुल 58 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसमें बोलबा प्रखंड के 22, केरसई प्रखंड के दस, सिमडेगा प्रखंड के दस एवं अन्य प्रखंडों के 16 प्रतिभागी शामिल हैं.

प्रशिक्षण शिविर के दौरान जांच परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इसमें तेलेस्फोर केरकेट्टा व मो जुबैर को प्रथम, संतोषी देवी को द्वितीय एवं क्रुसमनी देवी को तृतीय पुरस्कार दिया गया. प्रशिक्षण पासकल डुंगडुंग द्वारा दिया गया. मौके पर उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए एलडीएम बीपी शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाएं प्रशिक्षण को धरातल पर उतारें. मुर्गी पालन एक अच्छा व्यवसाय है.

इसे अपना कर आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि रोजगार को बढ़ावा देने के लिये बैंक द्वारा ऋण भी उपलब्ध कराया जाता है. कार्यक्रम का संचालन संस्था के निदेशक जोलजस कुजूर ने किया. इस अवसर पर फैकल्टी सदस्य सामुएल मुंडू, रूही डुंगडुंग आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version