तीन उग्रवादी जलडेगा में आज आत्मसमर्पण करेंगे

सिमडेगा़ : उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के एक जोनल कमांडर एवं एक एरिया कमांडर सहित तीन उग्रवादी 28 अक्तूबर को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे. उग्रवादियों के आत्मसमर्पण को लेकर जलडेगा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जहां उग्रवादी हथियार सौंपेंगे और आत्मसमर्पण करेंगे. कार्यक्रम में रांची के वरीय पुलिस पदाधिकारियों के भी भाग लेने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 8:56 AM
सिमडेगा़ : उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के एक जोनल कमांडर एवं एक एरिया कमांडर सहित तीन उग्रवादी 28 अक्तूबर को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे. उग्रवादियों के आत्मसमर्पण को लेकर जलडेगा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जहां उग्रवादी हथियार सौंपेंगे और आत्मसमर्पण करेंगे.
कार्यक्रम में रांची के वरीय पुलिस पदाधिकारियों के भी भाग लेने की संभावना है. एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से अन्य उग्रवादियों को भी संदेश दिया जायेगा कि वह भी पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ें. पुलिस उनकी पूरी सहायता करेगी. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी पीएलएफआइ के रामु गंझू, विनोद मुंडा, रामप्रीत सिंह, करण, भाकपा माओवादी के दीपक तिलक मैन , संतोष भोगता एवं पहाड़ी चीता संगठन के लेले साहू, अभय कुल्लू एवं कुलदीप सोरेंग आत्मसमर्पण कर चुके हैं. एसपी ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में जलडेगा, बांसजोर, बानो व कोलेबिरा प्रखंड के सभी जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा आम ग्रामीणों को भी आमंत्रित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version