75 पुलिस कर्मियों को मिला रिवार्ड
एसपी राजीव रंजन सिंह ने पुरस्कार राशि का चेक बांटा रिवार्ड पानेवालों में 18 पदाधिकारी एवं 57 पुलिस कर्मी शामिल सिमडेगा : उग्रवादियों एवं अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने एवं उनकी गिरफ्तारी में सराहनीय भूमिका निभाने वाले जिले के 75 पुलिस कर्मियों को पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया गया है. उनके […]
एसपी राजीव रंजन सिंह ने पुरस्कार राशि का चेक बांटा
रिवार्ड पानेवालों में 18 पदाधिकारी एवं 57 पुलिस कर्मी शामिल
सिमडेगा : उग्रवादियों एवं अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने एवं उनकी गिरफ्तारी में सराहनीय भूमिका निभाने वाले जिले के 75 पुलिस कर्मियों को पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया गया है. उनके द्वारा भेजी गयी पुरस्कार की राशि के चेक को गुरुवार को एसपी राजीव रंजन सिंह ने अपने कार्यालय में पुलिस कर्मियों को सौंपा.
मौके पर एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि 75 पुलिस कर्मी पुरस्कृत हैं, जिसमें 18 पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पुरस्कार पाने वाले पुलिस कर्मियों ने उग्रवादियों एवं अपराधियों के विरुद्ध अच्छा प्रदर्शन किया है.
कहा कि लगभग दो लाख 49 हजार रुपये की राशि पुरस्कार के रूप में दी गयी है. पुलिस कर्मियों के पुरस्कृत करने का मुख्य उद्देश्य है, उन्हें प्रोत्साहित करना, ताकि जिले को अपराध मुक्त बनाने में पुलिसकर्मी और भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें. जिन पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया गया है, इसमें पुअनि रवींद्र कुमार, पुअनि सुभाष चंद्र सिंह, सअनि नंद कुमार चौधरी, सअनि संजय कुमार सिंह, पुअनि सामुएल लिंडा, सअनि अनिल कुमार मिश्रा, पुअनि रणविजय शर्मा, पुअनि विद्यापति सिंह, सअनि पंचलाल राम, पुअनि अरुण कुमार सिंह, पुअनि मनोहर कुमार,पुअनि जयपाल उरांव, पुअनि गंगा सागर ओझा, पुअनि राजेश कुमार सिंह, पुअनि बृज कुमार, सअनि सतन राम, पुअनि अरुण कुमार महथा, एसडीपीओ मो कौशर अली सहित 75 पुलिस कर्मी शामिल हैं.