सिमडेगा : धनतेरस के अवसर पर जिले में 15 करोड़ से भी ज्यादा का व्यवसाय हुआ. धनतेरस पर ग्राहकों ने दोपहिया वाहन की जम कर खरीदारी की. सुबह से ही बाजार में ग्राहकों की उपस्थिति दुकानों में देखी गयी. धनतेरस को लेकर दुकानों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. लगभग सभी दुकानों में धनतेरस के अवसर पर प्रत्येक खरीदारी पर आकर्षक उपहार की भी व्यवस्था की गयी. ज्वेलरी दुकानों में प्रत्येक खरीदारी पर मजदूरी चार्ज में ग्राहकों को छूट दी गयी. दोपहिया वाहन तथा ट्रैक्टर व टेंपो शो रूम में सुबह से ही भीड़ लगी रही.
शाम के बाद इलेट्रॉनिक्स दुकान, ज्वेलरी दुकान व बरतन की की दुकानों में लोगों की भीड़ देखी गयी. दोपहिया वाहनों में नये मॉडल की प्रेशर बाइक की खूब बिक्री हुई. ज्वेलरी दुकानों में गहनों के अलावा चांदी के पुराने सिक्कों व गणेश लक्ष्मी वाले सिक्कों की बिक्री जम कर हुई. इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों में कंप्यूटर, लेपटॉप, एलइडी, कैमरा, मोबाइल, वासिंग मशीन व फ्रीज के अलावा अन्य सामन की अच्छी बिक्री हुई.