घुटबहार ने खिताब पर कब्जा जमाया

सिमडेगा़ : ठेठइटांगर प्रखंड के कुड़पानी में आयोजित बालक हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड पार्टी के जिलाध्यक्ष मतियस बागे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य कांति केरकेट्टा एवं मुखिया नरेंद्र बड़ाइक उपस्थित थे.... फाइनल में घुटबहार की टीम ने राजाबासा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 1:26 AM

सिमडेगा़ : ठेठइटांगर प्रखंड के कुड़पानी में आयोजित बालक हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड पार्टी के जिलाध्यक्ष मतियस बागे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य कांति केरकेट्टा एवं मुखिया नरेंद्र बड़ाइक उपस्थित थे.

फाइनल में घुटबहार की टीम ने राजाबासा की टीम को 5-1 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता एवं उप विजेता टीम को खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष सामुएल समद, सचिव अनिल कुजूर व कोषाध्यक्ष खड़गधर सिंह सहित अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.