बानो : 250 लाभुकों को मिला गैस कनेक्शन

बानो़ : बानो में करण इंडेन गैस एजेंसी में समारोह आयोजित कर बीपीएलधारी लाभुकों के बीच उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया गया. 250 महिलाओं को को गैस कनेक्शन दिया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पौलुस सुरीन व विशिष्ट अतिथि बीडीओ सुलेमान मुंडरी उपस्थित थे. विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 7:55 AM
बानो़ : बानो में करण इंडेन गैस एजेंसी में समारोह आयोजित कर बीपीएलधारी लाभुकों के बीच उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया गया. 250 महिलाओं को को गैस कनेक्शन दिया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पौलुस सुरीन व विशिष्ट अतिथि बीडीओ सुलेमान मुंडरी उपस्थित थे. विधायक व बीडीओ ने गैस कनेक्शन का वितरण किया. संचालन इंडेन गैस एजेंसी के संचालक संतोष साहू ने किया.
कार्यक्रम को चूड़ामणि यादव, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पवन कुमार महतो, एसबीआइ के शाखा प्रबंधक कुलदीप तिर्की के अलावा अन्य लोगों ने संबोधित किया. इस अवसर पर नीरज साहू, ध्रुव साहू, उदय साहू, महेश सिंह, कृष्णा सिंह, शबनम लुगुन, संजू बड़ाइक, अटल लुगुन, विजय लुगुन व सुषमा होरो सहित अन्य उपस्थित थे.
कोलेबिरा /बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ में प्रतीक ग्रामीण गैस वितरक एजेंसी द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत 10 बीपीएल परिवार के बीच नि:शुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया गया. मुखिया जेराल्ड एक्का व मुखिया सुमन गुड़िया ने इसका वितरण किया.
संचालक संजय अग्रवाल ने महिलाओं को गैस संचालन के बारे जानकारी दी. इस अवसर पर केदार अग्रवाल,संजय मिश्रा, संजन अग्रवाल, प्रकाश ठाकुर, पंचायत सेवक अनिल कुमार सिन्हा व सुनील भुईयां सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version