मुफ्त एलपीजी कनेक्शन अच्छी पहल

सिमडेगा : नगर भवन में खाद्य सार्वजनिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा एलपीजी गैस कनेक्शन वितरण समारोह का आयोजन किया गया. विधायक विमला प्रधान एवं अन्य अतिथियों ने 50 लाभुकों के बीच मुफ्त गैस कनेक्शन का वितरण किया. लाभुकों को संबोधित करते हुए विधायक विमला प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 7:55 AM
सिमडेगा : नगर भवन में खाद्य सार्वजनिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा एलपीजी गैस कनेक्शन वितरण समारोह का आयोजन किया गया. विधायक विमला प्रधान एवं अन्य अतिथियों ने 50 लाभुकों के बीच मुफ्त गैस कनेक्शन का वितरण किया. लाभुकों को संबोधित करते हुए विधायक विमला प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सरकार सभी बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दे रही है. यह सरकार की अच्छी पहल है. गैस का उपयोग लाभुक सही तरीके से करें. ग्रामीण क्षेत्रों में जिन गरीब लोगों को बीपीएल कार्ड नहीं बना है, वैसे परिवारों का सर्वे कर जल्द से जल्द बीपीएल कार्ड बनाया जायेगा, ताकि उनको भी सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.
शीघ्र ही प्रधानमंत्री आवास योजना द्वारा बीपीएल परिवार के लोगों को आवास उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत तीन वर्षों में करीब 23 लाख लाभुकों को चयनित करते हुए घरेलू गैस कनेक्शन उपलब्ध करायेगी. इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि आज भाई दूज है. आज के दिन सभी भाई अपनी बहन को कुछ ना कुछ तोहफा देते हैं.
प्रधानमंत्री ने भी सभी बहनों को शत प्रतिशत मुफ्त में गैस कनेक्शन का तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सभी बीपीएल परिवार के लोगों को इसका लाभ दिया जायेगा. इच्छुक परिवार की महिला सदस्य अपने प्रखंड के संबंधित वितरक के पास विहित प्रपत्र में आवेदन दे सकती हैं.इस मौके पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के एरिया मैनेजर महेेश प्रसाद ने गैस कनेक्शन के बारे में विस्तार से बताया.
स्वागत भाषण जिला आपूर्ति पदाधिकारी मयंक भूषण ने किया. संचालन सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने किया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि विधायक विमला प्रधान, विशिष्ट अतिथि उपायुक्त विजय कुमार सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी, एसी अरविंद कुमार, एसडीओ दिलेश्वर महतो व जिप सदस्य शीला देवी ने कार्यक्रम का उदघाटन किया.
जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुमार मयंक भूषण ने अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीएसओ बहादुर रवि दास, एजेंसी के संचालक अनिता देवी, चंद्रमोहन उर्फ पप्पू, इंडेन गैस के क्षेत्रीय प्रबंधक महेश कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर, दीपक पुरी, अनूप प्रसाद व दुर्ग विजय सिंह देव के अलावा कई लाभुक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version