जम कर हुई खरीदारी
सिमडेगा : छठ महापर्व की तैयारी जाेरों पर है. पर्व को लेकर शंख छठ घाट व शहरी क्षेत्र स्थित छठ तालाब सहित अन्य तालाबों को साफ-सफाई की जा रही है. शंख छठ घाट में छठ पूजा समिति द्वारा सभी व्यवस्था की जा रही है. प्रकाश की भी व्यवस्था भी की जा रही है. शहरी क्षेत्र […]
सिमडेगा : छठ महापर्व की तैयारी जाेरों पर है. पर्व को लेकर शंख छठ घाट व शहरी क्षेत्र स्थित छठ तालाब सहित अन्य तालाबों को साफ-सफाई की जा रही है. शंख छठ घाट में छठ पूजा समिति द्वारा सभी व्यवस्था की जा रही है. प्रकाश की भी व्यवस्था भी की जा रही है.
शहरी क्षेत्र स्थित छठ तालाब में भी नगर परिषद द्वारा साफ-सफाई करायी गयी है. अन्य छठ तालाबों पर भी छठ समितियों द्वारा तैयारी की जा रही है. छठ महापर्व को लेकर छठ व्रतियों द्वारा पूजन सामग्रियों की खरीदारी की जा रही है. शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार में सूप व दउरा की खरीदारी जम कर हुई. शहरी क्षेत्र के महावीर चौक के निकट श्रद्धालुओं की अत्याधिक भीड़ी देखी गयी. पूजा सामग्री की बिक्री के लिए जगह-जगह स्टॉल लगाये गये हैं.
श्रद्धालु गन्ना, केला, सेब, संतरा, नारियल, गाजर, अदरख , पानीफल, मौसमी, काजू, किसमिस व नारियल सहित अन्य सामग्रियों की खरीदारी कर रहे हैं. छठ गीतों से पूरा शहरी क्षेत्र छठमय हो चुका है. चहुंओर छठ की ही गीत सुनायी पड़ रहे हैं. शुक्रवार को नहाय खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत होगी. शनिवार को खरना, रविवार को संध्या अर्घ्य एवं सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा.