गो सेवा ही राष्ट्र सेवा है : विमला प्रधान

गोपाष्टमी पर्व पर की गयी गो माता की पूजा-अर्चना सिमडेगा : गोपाल गोशाला में गोपाष्टमी का पर्व श्रद्धा के साथ मनाया गया. इस अवसर पर गोशाला में रह रहे सभी गायों को स्नान कराया गया तथा पूजा-अर्चना की गयी. स्वादिष्ट व्यंजनों का भोग लगा कर गायों को खिलाया गया. कार्यक्रम में विधायक विमला प्रधान, उपायुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2016 8:51 AM
गोपाष्टमी पर्व पर की गयी गो माता की
पूजा-अर्चना
सिमडेगा : गोपाल गोशाला में गोपाष्टमी का पर्व श्रद्धा के साथ मनाया गया. इस अवसर पर गोशाला में रह रहे सभी गायों को स्नान कराया गया तथा पूजा-अर्चना की गयी. स्वादिष्ट व्यंजनों का भोग लगा कर गायों को खिलाया गया. कार्यक्रम में विधायक विमला प्रधान, उपायुक्त विजय कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. विधायक विमला प्रधान ने कहा कि गो सेवा ही राष्ट्र सेवा है. गो की सेवा करना हमारा धर्म है. गो हमारी माता है. गो माता में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है. उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने कहा कि गोशाला का रजिस्ट्रेशन करा दिया गया है. गोशाला में सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. गोशाला के विकास के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलायी जा रही हैं, जिसका लाभ उठाना चाहिए. जिला प्रशासन गोशाला के विकास के लिए हमेशा तत्पर है.
इस मौके पर गोशाला समिति के अध्यक्ष जगदीश गोयल, ओम प्रकाश अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर, रामवतार बंसल, शंभु लाल अग्रवाल, बजरंग पिथरिया, ओमप्रकाश शर्मा, सतीश सिंह, पवन अग्रवाल, प्रेमचंद जैन, रामप्रताप शर्मा, पवन जैन व कैलाश शर्मा के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version