विकास केंद्र के कमरे में लगी आग

सिमडेगा़ : शहरी क्षेत्र के सामटोली स्थित विकास केंद्र के एक कमरे में बुधवार को शॉट सर्किट से आग लग गयी. इस घटना में उस कमरे में रखे सभी सामान जल कर खाक हो गये. जानकारी के मुताबिक, विकास केंद्र के निदेशक फादर सेबेस्तियन एक्का अपना कमरा बंद कर बाहर गये हुए थे. इसी क्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2016 8:22 AM
सिमडेगा़ : शहरी क्षेत्र के सामटोली स्थित विकास केंद्र के एक कमरे में बुधवार को शॉट सर्किट से आग लग गयी. इस घटना में उस कमरे में रखे सभी सामान जल कर खाक हो गये. जानकारी के मुताबिक, विकास केंद्र के निदेशक फादर सेबेस्तियन एक्का अपना कमरा बंद कर बाहर गये हुए थे. इसी क्रम में दिन के लगभग 11 बजे शॉट सर्किट से कमरे में आग लग गयी.
देखते ही देखते आग ने पूरे कमरे को चपेट में ले लिया. इस घटना में कमरे में रखे सभी सामान जल गये. विकास केंद्र में ही उपस्थित फादर मरियानुस गुलाब लुगून ने घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी. जानकारी मिलते ही अग्निशमन कर्मी दमकल के साथ वहां पहुंचे और आग पर काबू पाया. अग्निशमन कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. आगलगी से कितनी संपत्ति का नुकसान हुआ है, इसका आकलन नहीं किया जा सका है.

Next Article

Exit mobile version