स्वास्थ्य योजनाओं का प्रचार-प्रसार जरूरी

सिमडेगा : सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में प्रचार- प्रसार एवं व्यवहार परिवर्तन पर एकदिवसीय कार्यशाला हुई. मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ एजाज अशरफ उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य योजनाएं चलायी जा रही हैं. जानकारी नहीं होने के कारण लोग उक्त योजनाओं का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 7:53 AM
सिमडेगा : सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में प्रचार- प्रसार एवं व्यवहार परिवर्तन पर एकदिवसीय कार्यशाला हुई. मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ एजाज अशरफ उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य योजनाएं चलायी जा रही हैं. जानकारी नहीं होने के कारण लोग उक्त योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं.
लोगों को योजनाओं को लाभ देने के लिए व्यापक प्रचार- प्रसार की जरूरत है. उन्होंने कहा कि योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए नुक्कड़ नाटक, दीवार लेखन, पंपलेट, होर्डिंग, बैनर का सहारा लिया जा सकता है. नुक्कड़ नाटक की टीम गठित कर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान भी चलाया जा सकता है. इस कार्य में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी. उन्होंने व्यवहार परिवर्तन पर चर्चा करते हुए कहा कि व्यवहार अच्छा रखें. व्यवहार से ही मरीज की आधी बीमारी दूर हो जाती है.
गलत व्यवहार से मरीज इधर- उधर भटक जाते हैं डॉ अशरफ ने कहा कि सेवा प्रदान करना चिकित्सकों का मुख्य उद्देश्य है. मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनिल बरवा ने प्रचार- प्रसार एवं व्यवहार परिवर्तन के बारे में तकनीकी जानकारी दी. कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ दीपक घोष, डॉ आनंद खाखा, डॉ जगदीश प्रसाद के अलावा सभी प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी एवं एनजीओ के सदस्य भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version