ब्रेन मलेरिया से दो की मौत

सिमडेगा. ब्रेन मेलेरिया से एक बालक सहित दो लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक बानो प्रखंड के भुसाबेड़ा निवासी बुधवा लोहरा का आठ वर्षीय पुत्र जीवन लोहरा ब्रेन मलेरिया से ग्रसित था. बुधवार को उसे गंभीर स्थिति में इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया था.इसी क्रम में उसकी मौत हो गयी. बताया जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 8:00 AM
सिमडेगा. ब्रेन मेलेरिया से एक बालक सहित दो लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक बानो प्रखंड के भुसाबेड़ा निवासी बुधवा लोहरा का आठ वर्षीय पुत्र जीवन लोहरा ब्रेन मलेरिया से ग्रसित था. बुधवार को उसे गंभीर स्थिति में इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया था.इसी क्रम में उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि उक्त बालक एक सप्ताह से बीमार था और उसका इलाज ओझा गुनी के माध्यम से कराया जा रहा था.वहीं सिमडेगा प्रखंड के गोरियाबहार निवासी एक 28 वर्षीय युवक की भी मौत ब्रेन मलेरिया से हो गयी. उसे भी गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल लाया गया था. किंतु अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version