-धर्मवीर-
बानो : पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप कल रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए वह भागने में सफल रहा. उक्त जानकारी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस अधिकारियों ने दी. ज्ञात हो कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दिनेश गोप अपने साथियों के साथ पांगुर होते हुए टाटी की तरफ जाने वाला है. पुलिस अपने बल के साथ दिनेश को गिरफ्तार करने के लिए निकली लेकिन रास्ते में ही बिन्तुका स्कूल के पास पुलिस और दिनेश गोप का आमना- सामना हो गया.
दिनेश गोप और उसके साथी पुलिस को देखकर भागने लगे लेकिन पुलिस ने मोरचा संभाल लिया. इसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग हुई. पुलिस ने भी 178 राउंड फायरिंग किया. मुठभेड़ के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि दिनेश के पैर में गोली लगी है और वह गंभीर रूप से घायल है. अंधेरे का फायदा उठाकर दिनेश गोप भागने में सफल रहा. फिलहाल पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी है .
इन इलाकों की तलाशी में पुलिस को कई चीजें मिली हैं जिनमें इंसास की गोली, खोखा, एके 47 का खोखा, मोबाइल चार्जर और करीजमा और बुलेट हिमालयन बाइक शामिल है. मुठभेड़ में शामिल पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया है.