अगवा कर व्यवसायी की हत्या
कुरडेग (सिमडेगा) : खिंडा भंडारटोली में अपराधियों ने व्यवसायी इंद्रनाथ साय (32) की गोली मार कर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम सात बजे बाइक से तीन नकाबपोश खिंडा निवासी इंद्रनाथ साय की दुकान में आये. वहां से गुटखा लिया और चले गये. इंद्रनाथ साय जब दुकान बंद कर रहे थे, इसी बीच […]
कुरडेग (सिमडेगा) : खिंडा भंडारटोली में अपराधियों ने व्यवसायी इंद्रनाथ साय (32) की गोली मार कर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम सात बजे बाइक से तीन नकाबपोश खिंडा निवासी इंद्रनाथ साय की दुकान में आये. वहां से गुटखा लिया और चले गये. इंद्रनाथ साय जब दुकान बंद कर रहे थे, इसी बीच तीनों फिर आये और पिस्तौल की नोक पर इंद्रनाथ साय व उसके छोटे भाई नरेंद्र साय को अपने साथ लेते गये.
कुछ दूर जाने के बाद अपराधियों ने छोटे भाई नरेंद्र साय को वापस भेज दिया और कहा कि उसके बड़े भाई से वे लोग बात करेंगे. नरेंद्र साय घर आकर परिजनों को घटना की जानकारी दी.
रात में ही परिजनों ने इंद्रनाथ साय की खोजबीन की. किंतु उसका पता नहीं चला. शनिवार को मांगन पहाड़ के निकट जंगल में इंद्रनाथ साय का शव मिला. इंद्रनाथ साय के शरीर पर गोली के निशान मिले. इस घटना से पुलिस के प्रति लोगों में आक्रोश है. लोगों ने कहा कि प्रखंड में आये दिन अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरी बैठी है. घटना के विरोध में रविवार को कुरडेग बंद बुलाया गया है.