भूख हड़ताल व बंद वापस

अधिकारियों के आश्वासन के बाद सिमडेगा : थाना प्रभारी व बीडीओ के लिखित आश्वासन तथा डीसी, एसपी से मोबाइल पर हुई बातचीत के बाद भूख हड़ताल को तोड़ दिया गया. साथ ही बंद को वापस ले लिया गया. हत्या के विरोध में रविवार को सुबह पांच बजे से ही रोड को जाम कर कुरडेग को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2014 6:07 AM

अधिकारियों के आश्वासन के बाद

सिमडेगा : थाना प्रभारी व बीडीओ के लिखित आश्वासन तथा डीसी, एसपी से मोबाइल पर हुई बातचीत के बाद भूख हड़ताल को तोड़ दिया गया. साथ ही बंद को वापस ले लिया गया. हत्या के विरोध में रविवार को सुबह पांच बजे से ही रोड को जाम कर कुरडेग को बंद किया गया था.

पिछले दो दिन पूर्व अपराधियों ने किराना दूकान व्यवसायी इंद्रनाथ साय की हत्या गोली मार कर कर दी थी. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सिमडेगा-छत्तीसगढ़ मुख्य पथ को जाम कर दिया था. घटना में पुलिस की शिथिलता देख विनोद जायसवाल ने डीसी, एसपी को जाम स्थल पर बुलाने तथा मृतक के परिजनों को पांच लाख मुआवजा, परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर भूख हड़ताल रविवार की शाम से शुरू कर दिया था. सोमवार को एक बजे के करीब बीडीओ मनोज कुमार, इंस्पेक्टर विवेकानंद ठाकुर, थाना प्रभारी जाम स्थल पर गये.

भूख हड़ताल पर बैठे विनोद जायसवाल से डीसी तथा एसपी ने फोन पर वार्ता की. अधिकारियों ने फोन पर ही विनोद जायसवाल को कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इधर बीडीओ तथा थाना प्रभारी ने जाम कर रहे लोग व परिजन को सरकारी मुआवजा दिलाने तथा एक व्यक्ति को सरकार नौकरी दिलाने में सहयोग करने का लिखित आश्वासन दिया. इसके बाद बीडीओ मनोज कुमार ने जूस पिला कर विनोद जायसवाल का भूख हड़ताल समाप्त कराया.

इससे पूर्व सुबह में थाना परिसर में वरिष्ठ नागरिकों की बैठक अधिकारियों के साथ हुई. बैठक में विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया. साथ ही हत्या के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की भी बातें कही गयी. विभिन्न मांगों को लेकर थाना में हुई बैठक में सुशील श्रीवास्तव, मनोज साय, मनोज जायसवाल, बैजनाथ तथा जाम स्थल पर अजय साय, हरिवंश राय, संजय प्रसाद, कामेश्वर, सिलबेस्तर केरकेट्टा, मो लुकमान, हीरा यादव के अलावा अन्य लोग भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version