सिमडेगा : वृद्ध दंपती की हत्या कर शवों को जलाया, घर फूंका

बानो़ (सिमडेगा) : सिमडेगा जिले के बानो थाना क्षेत्र के गंझू टोली (गेरदा ओपी) में डायन-बिसाही के आरोप में वृद्ध दंपति लोहरा सिंह व छोटनी देवी की हत्या कर शव को जला दिया गया. घटना बुधवार रात आठ बजे की है. इस मामले में मृतक के पुत्र भोला सिंह ने तीन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2016 8:03 AM
बानो़ (सिमडेगा) : सिमडेगा जिले के बानो थाना क्षेत्र के गंझू टोली (गेरदा ओपी) में डायन-बिसाही के आरोप में वृद्ध दंपति लोहरा सिंह व छोटनी देवी की हत्या कर शव को जला दिया गया. घटना बुधवार रात आठ बजे की है. इस मामले में मृतक के पुत्र भोला सिंह ने तीन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जानकारी के मुताबिक, गंझू टोली निवासी लोहरा सिंह (70) अपनी पत्नी छोटनी देवी (62) के साथ घर में थे. जबकि उनके पुत्र भोला सिंह दूसरे कमरे में थे़ इसी क्रम में गांव के ही शंकर सिंह, शंकर सिंह, विजय सिंह समेत अन्य लोग पहुंचे और भोला सिंह को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद उसके पिता लोहरा सिंह व छोटनी देवी को हत्या कर दी. इसके बाद शवों को पुआल में रख कर जला दिया. फिर घर में आग लगा दी. कमरे में बंद भोला सिंह की शोर सुन पड़ोसी पहुंचे और उसे बाहर निकाला. इसके बाद भोला सिंह ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.
उसने गेरदा ओपी में शंकर सिंह, शंकर सिंह व विजय सिंह समेत सभी अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें डायन बिसाही के आरोप में हत्या किये जाने की बात कही गयी है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version