पुलिस ने युवती को परिजनों के हवाले किया
सिमडेगा:असम की रहने वाली एक युवती पिंकी इंदवार को पुलिस ने उसके परिजनों के हवाले कर दिया. उक्त युवती को एक दलाल द्वारा दिल्ली ले जा कर एक घर में आया के काम पर लगा दिया गया था. जहां उसका शोषण किया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक असम के जफराजन बोकाजन निवासी 19 वर्षीय […]
सिमडेगा:असम की रहने वाली एक युवती पिंकी इंदवार को पुलिस ने उसके परिजनों के हवाले कर दिया. उक्त युवती को एक दलाल द्वारा दिल्ली ले जा कर एक घर में आया के काम पर लगा दिया गया था. जहां उसका शोषण किया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक असम के जफराजन बोकाजन निवासी 19 वर्षीय पिंकी इंदवार को दिकापुर असम निवासी एक महिला बहला फुसला कर गुवाहाटी ले जाने के बहाने दिल्ली ले गयी .
उक्त महिला ने युवती को एक घर में काम पर लगा दिया था. पिंकी इंदवार किसी प्रकार वहां से फरार हो गयी तथा नयी दिल्ली स्टेशन पहुंची तथा एक ट्रेन में बैठ गयी. उक्त ट्रेन से वह मुगलसराय तक आयी . वह रेलवे स्टेशन में भटक रही थी. इसी क्रम में सिमडेगा के कुलुकेरा निवासी राम बाबू व उसकी पत्नी रोशनी किड़ो की नजर उक्त युवती पर पड़ी, जो खुद दिल्ली से सिमडेगा आ रहे थे. उक्त दोनों ने युवती को सिमडेगा ला कर सलडेगा स्थित एक मकान में रखा. इसी बीच एसआइ विमल सिंह को मामले की जानकारी मिली. उन्होंने युवती को थाने ला कर परिजनों से संपर्क किया. परिजनों के सिमडेगा आने के बाद युवती को सौंप दिया गया.