सिमडेगा:अपनी चार सूत्री मांगों के समर्थन में झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लोइज फेडरेशन के तत्वावधान में नगर पंचायत कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल चौथे दिन भी जारी रहा. सभी नगर पंचायत कर्मी दिन भर धरना पर डटे रहे. समिति के अध्यक्ष जीतू साव ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती, हड़ताल जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि हमारी मांगें जायज है. किंतु सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने यह भी कहा कि नगर पंचायत कर्मी ईमानदारी पूर्वक अपने कार्यो का निर्वहन करते हैं, किंतु उनको मेहनत का सही फल नहीं मिलता है.
एसी स्थिति में विवश हो कर हड़ताल पर जाना पड़ा है. धरना कार्यक्रम में झारखंड पार्टी के जिला प्रभारी ओमप्रकाश अग्रवाल भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत कर्मियों की मांगें जायज है. सरकार को उनका मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए. धरना में मुख्य रूप से वीर बहादुर यादव, लक्ष्मण दास,कार्तिक मेहर, भुनेश्वर महतो, चंद्रकांत ठाकुर, उमेश बड़ाइक, रानी देवी, अलका कुमारी, सुधा तिग्गा, पार्वती देवी, प्रभुदान केरकेट्टा, अमर सुरीन, उत्तम मिंज के अलावा अन्य कर्मी उपस्थित थे.