विवेकानंद जयंती को लेकर प्रभारियों का मनोनयन

सिमडेगा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिमडेगा इकाई द्वारा आहूत स्वामी विवेकानंद जयंती कार्यक्रम को लेकर प्रभारियों की घोषणा की गयी. नगर भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अभाविप झारखंड प्रदेश संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे. 10 जनवरी को कुरडेग में होने वाली भाषण प्रतियोगिता में एसएस प्लस 2 कुरडेग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 8:33 AM
सिमडेगा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिमडेगा इकाई द्वारा आहूत स्वामी विवेकानंद जयंती कार्यक्रम को लेकर प्रभारियों की घोषणा की गयी.
नगर भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अभाविप झारखंड प्रदेश संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे. 10 जनवरी को कुरडेग में होने वाली भाषण प्रतियोगिता में एसएस प्लस 2 कुरडेग एवं कुरडेग इंटर कॉलेज के छात्र भाग लेंगे. इसके लिए बीरबल एवं गणेश पाठक को प्रभारी बनाया गया है.
इसी दिन बोलबा में आयोजित होने वाली भाषण प्रतियोगिता के प्रभारी मनीष कुमार एवं सुलेंद्र साहू होंगे. 11 जनवरी को बानो में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लिपिका कुमारी एवं नीलम बड़ाइक को तथा इसी दिन जलडेगा में आयोजित भाषण प्रतियोगिता का कार्यक्रम प्रभारी मनीष कुमार और बीरबल साय को बनाया गया है. 12 जनवरी को कोलेबिरा एसएस +2 विद्यालय में आयोजित होने वाली भाषण प्रतियोगिता के प्रभारी तेजनारायण सिंह एवं राजेश नायक तथा एसके बागे कॉलेज में आयोजित विचार गोष्ठी के प्रभारी चंदन प्रसुन एवं प्रिंस साहू को बनाया गया है. इस कार्यक्रम में संगठन मंत्री नवीन कुमार भी उपस्थित रहेंगे. 12 जनवरी को ठेठइटांगर के एसएस प्लस 2 जोराम में आयोजित भाषण प्रतियोगिता के प्रभारी भरत सिंह और चुमेश्वर साहू होंगे. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शशिकांत साह की देखरेख में यह कार्यक्रम होगा.
सिमडेगा एसएस +2 विद्यालय में विचार गोष्ठी कार्यक्रम प्रभारी लिपिका मिश्रा और प्रतिमा कुमारी हैं. सिमडेगा कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता सह विचार गोष्ठी का प्रभारी शिमला प्रधान, कृष्णा मिर्धा एवं कपिल डुंगडुंग को बनाया गया है. नगर भवन में होने वाले मुख्य कार्यक्रम के प्रभारी मनीष कुमार, बीरबल साय, लिपिका कुमारी, हिमांशु आनंद, सुलेंद्र साहू, सुदामा कुमार व नीलम कुमारी होंगे.

Next Article

Exit mobile version