Advertisement
37 करोड़ का बजट पास कर भेजा
सिमडेगा : नगर परिषद बोर्ड की बैठक सोमवार को उपाध्यक्ष संतोष देवी की अध्यक्षता में हुई. गणौरी मोची के कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में पदभार ग्राहण करने के बाद आज बोर्ड की पहली बैठक हुई. बोर्ड की बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के लिए 37 करोड़ 30 लाख 28 हजार 364 रुपये का बजट बना […]
सिमडेगा : नगर परिषद बोर्ड की बैठक सोमवार को उपाध्यक्ष संतोष देवी की अध्यक्षता में हुई. गणौरी मोची के कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में पदभार ग्राहण करने के बाद आज बोर्ड की पहली बैठक हुई. बोर्ड की बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के लिए 37 करोड़ 30 लाख 28 हजार 364 रुपये का बजट बना कर सरकार को भेजा गया है. जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए गणौरी मोची ने कह कि सभी जनप्रतिनिधि समन्वय बना कर नगर परिषद क्षेत्र का विकास करें.
उपयोगी योजना का चयन करें. सभी कोई मिल कर राजस्व बढ़ाने की दिशा में प्रयास करें. बैठक में वार्ड पार्षदों को नगर परिषद के विभिन्न स्रोतों से होने वाले आये-व्यय के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. बैठक में शौचालय निर्माण तथा प्रधानमंत्री आवास योजना निर्माण की भी समीक्षा की गयी. बैठक में डस्टबिन खरीदने का निर्णय लिया गया. संविदा तथा दैनिक कर्मियों के मानदेय बढ़ोत्तरी पर अगली बैठक में चर्चा करने की बात कही गयी. वार्ड पाषदों ने तत्काल 20 सफाई कर्मियों को बहाले करने की मांग की. वार्ड पार्षदों ने कहा कि पूर्व की बोर्ड की बैठक में सफाई कर्मियों को बहाल करने की स्वीकृति दी गयी थी, किंतु इसके बाद भी अब तक कर्मियों की बहाली नहीं की गयी है.
इससे शहर में सफाई कार्य प्रभावित हो रहा है. कहा गया कि नगर परिषद क्षेत्र में पानी कनेक्शन की जांच की जायेगी. जांच में अवैध कनेक्शन पाये जाने वालों पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पानी कनेक्शन में लगे मोटर की भी जांच की जायेगी. बोर्ड की बैठक में मोबाइल शौचालय के अलावा अन्य उपकरण की खरीदारी का भी निर्णय लिया गया. मौके पर सभी वार्ड पार्षदों के अलावा कानूनी सलाहकार भूषण सिंह, सीटी मैनेजर अनंत खलखो, रोहित गुड़िया, जेइ नंदू यादव, कुमार गौरव, उत्पला सरदार के अलावा नप कर्मी बिनोद प्रसाद, नागेश्वर रविदास व बांके बिहारी साहू के अलावा अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement