कैंप भवन निर्माण में दी जा रही कम मजदूरी
मजदूर यूनियन के अध्यक्ष मजदूरों से मिल कर जानकारी ली सिमडेगा : झारखंड मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर वहां संचालित विकास कार्यों में लगे मजदूरों की मजदूरी की जानकारी ली. श्री सिंह ने सर्वप्रथम बीरू में हो रहे सीआरपीएफ कैंप भवन निर्माण कार्य में लगे मजदूरों […]
मजदूर यूनियन के अध्यक्ष मजदूरों से मिल कर जानकारी ली
सिमडेगा : झारखंड मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर वहां संचालित विकास कार्यों में लगे मजदूरों की मजदूरी की जानकारी ली. श्री सिंह ने सर्वप्रथम बीरू में हो रहे सीआरपीएफ कैंप भवन निर्माण कार्य में लगे मजदूरों एवं समाहरणालय के निकट पुलिस लाइन निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से मुलाकात की.मजदूरों ने जानकारी दी कि सरकार द्वारा निर्धारित दर से काफी कम मजदूरी दी जा रही है.
मजदूरों ने बताया कि उन्हें प्रत्येक दिन मात्र 160-170 रुपये के हिसाब से मजदूरी दी जा रही है. श्री सिंह ने जलडेगा प्रखंड के बरवाडीह में सड़क, गार्डवाल एवं पुलिया निर्माण का भी जायजा लिया. यहां पर मजदूरों को 150-160 रुपये के हिसाब से मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है. राजेश सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा 225 रुपये मजदूरी दर निर्धारित की जा रही है, किंतु ठेकेदारों एवं बिचौलियों द्वारा मजदूरों का शोषण किया जा रहा है.