नियमों का पालन ही दुर्घटना से बचाव

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यक्रम सिमडेगा : सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत डीएवी स्कूल एवं एसएस प्लस टू हाइस्कूल सिमडेगा में जिला परिवहन कार्यालय के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. डीएवी स्कूल में सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 8:26 AM
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यक्रम
सिमडेगा : सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत डीएवी स्कूल एवं एसएस प्लस टू हाइस्कूल सिमडेगा में जिला परिवहन कार्यालय के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. डीएवी स्कूल में सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना बहुत ही जरूरी है. नियमों का पालन ही दुर्घटना से बचाव है. ज्यादातर दुर्घटनाएं शराब पीकर वाहन चलाते समय होती है.
स्वयं भी सतर्क रहें तथा अपनेे आसपास के लोगों को भी सड़क सुरक्षा के बारे में बताएं ताकि दुर्घटना होने से बचा जा सके. सड़क दुर्घटना विश्व की स्वास्थ्य संबंधी सर्वाधिक जटिल समस्याओं में से एक है. सड़क दुर्घटना से बचने के लिए यह आवश्यक है कि यातायात नियमों का पालन करें. एसएस प्लस टू हाइस्कूल सिमडेगा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीएसपी प्रदीप उरांव ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबंधित करते हुए कहा कि आने वाला युग नवयुवकों का है. इसलिए आप सभी जीवन के महत्व को समझें. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार विश्व भर में प्रत्येक वर्ष सड़क दुर्घटना से 10 लाख से अधिक लोगों की मृत्यु होती है.
सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन अनुशासन के साथ करें. वाहनों को अनुचित एवं अत्यधिक गति से ना चलायें. चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं दो पहिया वाहन चलाते समय चालक एवं सह चालक हेलमेट का प्रयोग करें. शराब पीकर वाहन ना चलायें. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें. इस मौके पर विद्यार्थियों के बीच पंपलेट का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल के प्रधानाध्यापक एलिसा सोरेंग, शिक्षक वाइके पांडेय, संजय कुमार के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version