विकास के प्रति जागरूक हों ग्रामीण : कड़िया मुंडा
सिमडेगा़ : ठेठइटांगर प्रखंड के कानपला में ग्रामीणों की सभी हुई. सभा में सांसद कड़िया मुंडा एवं भाजपा जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर उपस्थित थे. ग्रामीणों ने सांसद का भव्य स्वागत किया. इस मौके पर सांसद ने कहा कि क्षेत्र के विकास में सरकार का सहयोग करें. विकास के प्रति जागरूक हों. विकास कार्य में बिचौलियों […]
सिमडेगा़ : ठेठइटांगर प्रखंड के कानपला में ग्रामीणों की सभी हुई. सभा में सांसद कड़िया मुंडा एवं भाजपा जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर उपस्थित थे. ग्रामीणों ने सांसद का भव्य स्वागत किया. इस मौके पर सांसद ने कहा कि क्षेत्र के विकास में सरकार का सहयोग करें.
विकास के प्रति जागरूक हों. विकास कार्य में बिचौलियों एवं दलालों को हावी नहीं होने दें. गुणवत्तापूर्ण तरीके से विकास योजनाएं संचालित होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कई लाभकारी योजनाएं चलायी जा रही है जिसका ग्रामीण आवश्य लाभ उठायें.
आज भी क्षेत्र के लोग शिक्षा एवं जागरूकता की कमी के कारण बिचौलियों द्वारा ठगे जा रहे हैं. जब तक हम शिक्षित एवं जागरूक नहीं होंगे तब तक योजनाओं का लाभ नहीं उठा पायेंगे. अपने अंदर इच्छा शक्ति पैदा करें. अन्यथा विकास नहीं होगा. इस अवसर पर ग्रामीणों से क्षेत्र की समस्याओं से सांसद को अवगत कराया. सांसद ने समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया. स्वागत भाषण प्रखंड अध्यक्ष विष्णु प्रसाद ने किया.
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, मनोज नागेसिया, ओमप्रकाश साहू, राम प्रताप, बसंत लकड़ा, मुखिया गगन टोप्पो, लक्ष्मण बड़ाइक, श्रवण प्रधान, श्यामलाल शर्मा, मुनु साहू, सुरेंद्र प्रसाद, कृष्णा राय कोटवार, संजय शर्मा के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री कृष्णा बड़ाइक व धन्यवाद ज्ञापन रामविलास बड़ाइक ने किया.