सिमडेगा : स्थानीय नगर भवन में इवीएम संचालन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर आयोजित की गयी. प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन उपायुक्त राजीव रंजन ने दीप प्रज्वलित कर किया. डीसी ने कहा कि ईवीएम संचालन की बारीकियों को समझें, ताकि मतदान के समय कोई कठिनाई नहीं हो.
उन्होंने कहा कि कई कर्मी ऐसे भी होंगे जिन्होंने पूर्व में भी प्रशिक्षण प्राप्त किया होगा. किंतु आज का प्रशिक्षण भी महत्वपूर्ण है. प्रायोगिक ढंग से इवीएम संचालन का प्रशिक्षण प्राप्त करें. उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि प्रत्येक जानकारी प्राप्त करें. साथ ही बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट के संचालन पर विशेष ध्यान रखें.
उपायुक्त ने कहा कि प्रशिक्षण सही ढंग से प्राप्त करें, अन्यथा मतदान के क्रम में गड़बड़ी होने पर कार्रवाई की जायेगी. मुख्य प्रशिक्षक अंचल पदाधिकारी एजाज अनवर ने मतदान कर्मियों को इवीएम संचालन की जानकारी विस्तार पूर्वक दी. इस अवसर पर डीडीसी गोसाई उरांव, एसी सूर्य प्रकाश, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिलसन लकड़ा, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी गनौरी मोची आदि पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.