कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं: कड़िया मुंडा
भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक सिमडेगा़ : ठेठइटांगर प्रखंड के पर्यटन स्थल घुमरी में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सांसद कड़िया मुंडा, प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी विनय लाल उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत श्यामप्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तसवीर पर माल्यार्पण कर एवं वंदे […]
भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक
सिमडेगा़ : ठेठइटांगर प्रखंड के पर्यटन स्थल घुमरी में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सांसद कड़िया मुंडा, प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी विनय लाल उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत श्यामप्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तसवीर पर माल्यार्पण कर एवं वंदे मातरम गीत के साथ किया गया. इस अवसर पर कार्यसमिति के नये सदस्यों का माला पहना कर स्वागत किया गया. साथ ही आगत अतिथियों का भी माला पहना कर स्वागत किया गया. इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद कड़िया मुंडा ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं.
कार्यकर्ताओं के बल पर ही पार्टी चलती है. कहा कि जिला से लेकर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत बनायें. उन्होंने कहा कि मिशन 2019 में अभी से ही कार्यकर्ता जुट जायें.
प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी विनय लाल ने कहा कि कार्यकर्ता अपनी जिम्मेवारियों को सही तरीके से निभायें. कार्यकर्ता एकजुटता का परिचय दें और पार्टी व संगठन को मजबूत बनायें. कार्यकर्ता ही पार्टी की असली पूंजी होते हैं. इस मौके पर श्री लाल ने प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी विस्तारपूर्वक दी. इस अवसर पर पूर्व विधायक निर्मल बेसरा, सुशील श्रीवास्तव, मनोज नागेसिया, नगर परिषद अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी,कृष्णा बड़ाइक आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर ने किया.
बैठक में रामप्रताप प्रसाद, श्याम लाल शर्मा, संजय शर्मा, संतोष देवी, अमर नाथ बामलिया, दीपक पूरी, रूकमनी देवी, नवीन सिंह, जगदीश साहू, मोतीलाल सिंह, रामचंद्र साय, ईश्वर साहू, फणिभूषण साहा,दुर्गा प्रसाद, सतीश सिंह, नंदलाल बड़ाइक, सुरेंद्र प्रसाद,योगेंद्र राम, मनोज चौबे, अशोक रजक, कृष्णा राय कोटवार, घनश्याम सिंह, सुमंत शर्मा, अशोक सिंह, उमेश जायसवाल, सुजन जोजो आदि उपस्थित थे.