सशक्त भारत के निर्माण के सपने को साकार करें : विजय

घाघरा : देवाकी बाबाधाम परिसर में एकल विद्यालयों के लिए आयोजित पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन हुआ. प्रशिक्षण सत्र में घाघरा, गुमला एवं आदर संघ से आये 90 आचार्य-आचार्यो व प्रशिक्षकों ने भाग लिया. प्रशिक्षण सत्र में नरेंद्र महली, रवि बड़ाइक, रतलाल बड़ाइक, जितवाहन बड़ाइक, दीपक मुंडा, भुनेश्वर गोप, अवधेश यादव, चरवा उरांव एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2014 6:16 AM

घाघरा : देवाकी बाबाधाम परिसर में एकल विद्यालयों के लिए आयोजित पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन हुआ. प्रशिक्षण सत्र में घाघरा, गुमला एवं आदर संघ से आये 90 आचार्य-आचार्यो व प्रशिक्षकों ने भाग लिया.

प्रशिक्षण सत्र में नरेंद्र महली, रवि बड़ाइक, रतलाल बड़ाइक, जितवाहन बड़ाइक, दीपक मुंडा, भुनेश्वर गोप, अवधेश यादव, चरवा उरांव एवं राजकिशोर महतो द्वारा एकल विद्यालय के पंचमुखी शिक्षा प्रणाली के तहत प्राथमिक शिक्षा, आरोग्य शिक्षा, ग्राम विकास, जन जागरण एवं संस्कार से संबंधित तथ्यों पर प्रशिक्षण दिया गया. चिल्ड्रेन एकेडमी घाघरा के निदेशक विजय कुमार साहू ने कहा कि एकल विद्यालय के आचार्य ग्राम स्तर पर संस्कारयुक्त शिक्षा देने के साथ स्वास्थ्य, शिक्षित एवं सामथ्र्य भारत के निर्माण के सपने को साकार करें.

प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीणों को पंचमुखी शिक्षा प्रणाली से लाभान्वित करना है. इनके अलावे सुशील टोप्पो, अभियान प्रमुख जितेश्वर उरांव व आरोग्य प्रमुख धनेश्वर साहू ने भी शिक्षा प्रणाली की महत्ता पर प्रकाश डाला. आवासीय प्रशिक्षण में आचार्या पूनम कुमारी, राजो देवी, संगीता कुमारी, राखी देवी, आचार्य तिवारी उरांव, दशरथ राम, बैजनाथ राम, गोवर्धन उरांव, राजकिशोर गोप सहित कई प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version