मांगों को लेकर आजसू का प्रदर्शन

सिमडेगा : आजसू पार्टी द्वारा हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया गया. आजसू कार्यकर्ता प्रदर्शन के माध्यम से कई मांग कर रहे थे. आजसू पार्टी कार्यकर्ता राज्य में खाद्य सुरक्षा कानून अविलंब लागू करते हुए प्रत्येक परिवार को पांच किलो अनाज उपलब्ध कराने, राज्य में सेवा गारंटी अधिनियम को प्रभावी बनाने, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2014 4:44 AM

सिमडेगा : आजसू पार्टी द्वारा हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया गया. आजसू कार्यकर्ता प्रदर्शन के माध्यम से कई मांग कर रहे थे. आजसू पार्टी कार्यकर्ता राज्य में खाद्य सुरक्षा कानून अविलंब लागू करते हुए प्रत्येक परिवार को पांच किलो अनाज उपलब्ध कराने, राज्य में सेवा गारंटी अधिनियम को प्रभावी बनाने, शिक्षा कानून के तहत सभी मुहल्ले एवं गांव में प्राथमिक विद्यालय की स्थापना करने, विद्यालय भवन का निर्माण करने, सभी विद्यालय में शिक्षकों की कमी को पूरा करने, पंचायत राज अधिनियम के तहत पंचायतों को पूर्ण अधिकार देने की मांग कर रहे थे.

जुलूस में जिला अध्यक्ष रावेल लकड़ा, जिला सचिव उपेंद्र श्रीवास्तव, रूपेश चौधरी, बसंत साहू, डीडी शर्मा, संदीप साहू, मतियस कुल्लू, अर्जु न मिस्त्री, मंगरा महतो, प्रमोद साहू, बिरजु बड़ाइक, बिरंजन बड़ाइक, तैरस एक्का, अनिल तिर्की, नमन तोपनो, अगस्तुस एक्का, गोवर्धन मेहर, कालीचरण साहू, बैजंती देवी, अलका देवी, प्रेमिका खेस, अनिता, सुचित बरला, कैलेस्टीना कुल्लू, रेनुका तिर्की, अलबिना मिंज, फुलकेरिया सोरेंग के अलावा अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version