बांसजोर(सिमडेगा) : बांसजोर प्रखंड के भेलवाबेड़ा के निकट गिनिकेरा-भेलवाबेड़ा रोड पर स्थित पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने से चार गांव के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. उक्त पुलिया एक साल पूर्व ही क्षतिग्रस्त हो गयी थी. किंतु अब तक मरम्मत नहीं किया गया. इससे पूर्व भी उक्त पुलिया क्षतिग्रस्त हुई थी. जिसे ग्रामीणों ने श्रमदान कर मरम्मत किया था. किंतु दोबारा क्षतिग्रस्त हो जाने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. महिपानी, रेगड़बेड़ा, नीमटोली एवं भेलवाबेड़ा के लोग उसी सड़क से आना-जाना करते हैं.
पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने से बड़ी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप है. छोटी गाड़ियां किसी प्रकार आना-जाना कर रही हैं. बरसात के दिनों में भयावह स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है. उक्त रोड बांकी होते हुए ओड़िशा को जोड़ती है. ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत शीघ्र कराने की मांग की है.