झारखंड हॉकी टीम का स्वागत

सिमडेगा : तमिलनाडु के रामनाथपुरम में आयोजित सातवीं हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2017 में विजेता होकर लौटी झारखंड टीम के सदस्यों का बुधवार को यहां पहुंचने पर खेल प्रेमियों ने स्वागत किया. स्वागत समारोह में हॉकी सिमडेगा, जिला प्रशासन व एसएस बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों तथा एसएस +2 के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 2:04 AM

सिमडेगा : तमिलनाडु के रामनाथपुरम में आयोजित सातवीं हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2017 में विजेता होकर लौटी झारखंड टीम के सदस्यों का बुधवार को यहां पहुंचने पर खेल प्रेमियों ने स्वागत किया. स्वागत समारोह में हॉकी सिमडेगा, जिला प्रशासन व एसएस बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों तथा एसएस +2 के फुटबॉल खिलाड़ियों के अलावा अन्य लोग शामिल थे. टीम के ज्यादातर खिलाड़ी राउरकेला से ही गांधीनगर गुजरात में खेलो इंडिया हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हो गये.

बाकी दीपिका सोरेंग, प्रिया डुंगडुंग, कोच प्रतिमा बरवा, तारिणी कुमारी और मनोज कोनबेगी राउरकेला से सीधे सिमडेगा पहुंचे. खिलाड़ियों को राउरकेला से सिमडेगा निवासी कमलेश्वर मांझी द्वारा यहां पर लाया गया. जिला प्रशासन की ओर से एसडीओ फैज अहमद , सीओ प्रवीण कुमार, हॉकी सिमडेगा ओपी अग्रवाल, कमलेश्वर मांझी, एमनुयल कुजूर व बीना केरकेट्टा आदि ने सभी को बुके देकर सम्मानित किया. हॉकी सिमडेगा के ओपी अग्रवाल ने मंच संचालन किया. इस अव्सर पर बसंत बा, महताब अंशारी, दीप्ति दत्ता ,अवतार, अलाउद्दीन अंसारी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version