रंगारंग कार्यक्रम भी होंगे
आयोजन. मुख्य समारोह अलबर्ट एक्का स्टेडियम में नौ बजे सिमडेगा : गणतंत्र दिवस सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य समारोह परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में सुबह नौ बजे होगा. यहां पर उपायुक्त विजय कुमार सिंह झंडोत्तोलन करेंगे तथा झंडे को सलामी देंगे. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न […]
आयोजन. मुख्य समारोह अलबर्ट एक्का स्टेडियम में नौ बजे
सिमडेगा : गणतंत्र दिवस सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य समारोह परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में सुबह नौ बजे होगा. यहां पर उपायुक्त विजय कुमार सिंह झंडोत्तोलन करेंगे तथा झंडे को सलामी देंगे. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न स्कूलों के बच्चे एवं सशस्त्र बल के जवान परेड में भाग लेंगे.
इस मौके पर आकर्षक झांकी भी प्रस्तुत की जायेगी. झांकी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभाग को पुरस्कृत किया जायेगा. गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. नगर भवन में संध्या छह बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विभिन्न विद्यालय के बच्चे कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.
अपराह्न तीन बजे से चेंबर ऑफ कॉमर्स व डीसी इलेवन के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया जायेगा. गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गये हैं. जगह-जगह पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की जायेगी. सुबह छह बजे प्रभात फेरी भी निकाली जायेगी, जिसमें स्कूली बच्चे भाग लेंगे. प्रभात फेरी नौ दलों में निकाला जायेगा. सभी दल गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के निकट पहुंच कर माल्यार्पण करेंगे.