मिशन ओलिंपिक के लिए प्रतिभा चयन आठ व नौ को

सिमडेगा़ : मिशन ओलंपिक के लिए प्रतिभाओं का चयन अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में आठ और नौ फरवरी को होगा. खेल अकादमी होटवार में द्वितीय बैच के 70 बच्चों एवं 30 बच्चियों (कक्षा तीन व चार के विद्यार्थी, उम्र 8.5 वर्ष से 10 वर्ष तक) तथा आवासीय डे बोर्डिंग खेल प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2017 12:31 AM
सिमडेगा़ : मिशन ओलंपिक के लिए प्रतिभाओं का चयन अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में आठ और नौ फरवरी को होगा. खेल अकादमी होटवार में द्वितीय बैच के 70 बच्चों एवं 30 बच्चियों (कक्षा तीन व चार के विद्यार्थी, उम्र 8.5 वर्ष से 10 वर्ष तक) तथा आवासीय डे बोर्डिंग खेल प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए (उम्र 11 से 14 वर्ष,कक्षा आठ तक के विद्यार्थी) खिलाड़ियों के चयन के लिए अलबर्ट एक्का में ट्रायल आठ और नौ फरवरी को होगा. प्रतिभा चयन के लिए 19 सदस्यीय कमेटी खेल विभाग एवं सीसीएल से आयेगी.
स्थानीय चयन कमेटी के अध्यक्ष उपायुक्त होंगे. जिले से 50 बच्चों का चयन कर खेल अकादमी के लिए रांची होटवार भेजा जायेगा. जहां पुनः ट्रायल द्वारा पूरे राज्य से 100 बच्चों का चयन किया जायेगा. बच्चों का चयन करने के बाद उन्हें निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण खेल अकादमी में दिया जायेगा. रांची के डीएवी नंदराज में पढ़ाया जायेगा. 500 रुपये प्रति महीने छात्रवृत्ति भी दी जायेगी. चयनित बच्चों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षकों द्वारा खेल की अलग-अलग विधाओं में प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्हें ओलोंपिक खेलों के लिए तैयार किया जायेगा.
इच्छुक बच्चे फॉर्म भरने के लिए अपने-अपने प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी या अंचल अधिकारी सिमडेगा के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. आवेदन पत्र के साथ जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व स्कूल का रिपोर्ट कार्ड जमा करना होगा. बच्चों का चयन दौड़, गेंद फेंक, हाइट, वजन आदि के आधार पर किया जायेगा. विशेष जानकारी के लिए 95727 88452 मनोहर टोपनो, 99738 39163 मनोज कुमार से संपर्क कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version