ग्रामीण बैंक व नाबार्ड की संयुक्त पहल
सिमडेगा : झारखंड ग्रामीण बैंक परिसर में वित्तीय साक्षरता केंद्र का उदघाटन किया गया. केंद्र का उदघाटन मुख्य अतिथि झारखंड ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक तपन कुमार अधिकारी ने किया. श्री अधिकारी ने कहा कि वित्तीय साक्षरता केंद्र के माध्यम से क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा.
उन्होंने कहा कि झारखंड ग्रामीण बैंक एवं नाबार्ड के संयुक्त पहल से वित्तीय साक्षरता केंद्र को स्थापित किया जा रहा है. इस केंद्र को सक्रिय रूप से चलाने के लिये एक सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी को समन्वयक के तौर पर नियुक्ति की जायेगी. श्री अधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के कृषक, उद्यमी, शिल्पकार एवं अन्य गतिविधियों से जुड़े लोगों को वित्तीय परामर्श देकर उपयुक्त उद्यम से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा. ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का आर्थिक विकास हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण बैंक लोगों की सेवा में पूरी तरह समर्पित है. लोगों को वित्तीय साक्षरता केंद्र से लाभ उठाना चाहिए. ग्रामीण केंद्र तक आयें और वित्तीय परामर्श लेकर अपने जीवन स्तर को सुदृढ़ बनायें.
कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया के एलडीएम बीपी शर्मा, ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक कलिंद्र साहू, वरीय प्रबंधक संजय कुमार के अलावा अन्य शाखाओं के प्रबंधक व ग्राहक उपस्थित थे.