जगन्नाथ मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया गया
तोरपा : जगन्नाथ मंदिर कोटेंगसेरा (तोरपा) का पांचवां वार्षिकोत्सव बुधवार को मनाया गया. इस दौरान हैदराबाद व पूरी से आये संतों की टोली की अगुवाई में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा के विग्रह का पावन अभिषेक तथा पूजन किया गया. मंदिर परिसर में हरिनाम संकीर्तन व प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दोपहर में भोग […]
तोरपा : जगन्नाथ मंदिर कोटेंगसेरा (तोरपा) का पांचवां वार्षिकोत्सव बुधवार को मनाया गया. इस दौरान हैदराबाद व पूरी से आये संतों की टोली की अगुवाई में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा के विग्रह का पावन अभिषेक तथा पूजन किया गया. मंदिर परिसर में हरिनाम संकीर्तन व प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
दोपहर में भोग आरती के पश्चात भंडारा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हैदराबाद से आये त्रिदंडिस्वामी ओऊम विष्णुपद 108 श्रीश्री मदभक्ति शौध जितेंद्रिय महाराज, पूरी के त्रिदंडिस्वामी ओऊम विष्णुपद 108 श्रीश्री मदभक्ति संबंध शुद्धाद्वैती महाराज, त्रिदंडिस्वामी ओऊम विष्णुपद 108 श्रीश्री मदभक्ति कुमकुम आश्रम महाराज, श्री गौर हरिदास ब्रह्मचारी, पुज्यपाद बनवारी दास प्रभु (सिंघानिया प्रभु), मंगल नियल दास, रामधन दास, रोहित प्रभु, मनोज गोप, वीरेंद्र यादव, राजेश यादव , चंद्रसेन हाजरा आदि शामिल थे.