सिमडेगा : जिंदा जली युवती, हुई मौत, पुलिस तलाश रही वजह

सिमडेगा. शहर के सलड़ेगा आरा मिल के पीछे स्थित एक निजी मकान में आज तड़के जलने से एक युवती की मौत हो गयी. मृतका का नाम लवली कुमारी था और वह सिविल सर्जन कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कायर्रत थी. घटना भोर में चार बजे के आसपास की है. घटना के वक्त घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 3:25 PM

सिमडेगा. शहर के सलड़ेगा आरा मिल के पीछे स्थित एक निजी मकान में आज तड़के जलने से एक युवती की मौत हो गयी. मृतका का नाम लवली कुमारी था और वह सिविल सर्जन कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कायर्रत थी. घटना भोर में चार बजे के आसपास की है. घटना के वक्त घर के सारे लोग साे रहे थे.

भोर में करीब चार बजे युवती के चीखने की आवाज से लोगों की नींद खुली. लोगों ने उसे जलते हुए देखा. युवती को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह पूरी तरह जल चुकी थी और घर पर ही उसकी मौत हो गयी. उसे बचाने के प्रयास में उसकी मां रीता देवी और नितिन नाम का उसका एक करीबी भी घायल हो गया. दोनों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का.

Next Article

Exit mobile version