सिमडेगा : सिमडेगा से करीब सात किमी पहले सिमडेगा-रांची मुख्य पथ पर नगर विकास विभाग झारखंड की उपसचिव मनीषा तिग्गा की कार हलवाई पुल के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गयी.
मनीषा तिग्गा को भी हल्की चोट आयी है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार को नगर विकास विभाग की उपसचिव मनीषा तिग्गा अपने सरकारी टूर पर इंडिगो कार जेएच01 बीई-6503 से सिमडेगा नगर परिषद आ रही थी. इसी क्रम में सिमडेगा की ओर से जा रहे एक ट्रक ओआर 14 टी 5868 से इंडिगो कार की टक्कर हो गयी.
घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. पुलिस ने कार व ट्रक दोनों को जब्त कर लिया है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गनौरी मोची जेई समेत अन्य लोगों को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे तथा उपसचिव को दूसरे वाहन में सर्किट हाउस ले कर आये. मनीषा तिग्गा पूरी तरह से स्वस्थ हैं.